Tuesday 26 June 2012

प्रणव 26 जून को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देंगे...........

राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी टॉप पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।

मुखर्जी ने शनिवार को यहां वीरभूम जिले में अपने पैतृक गांव में बातचीत में कहा, 'मैं 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा और कांग्रेस कार्यसमिति से एक दो दिन में ही इस्तीफा दे दूंगा।'उन्होंने कहा कि वह पहले भी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के देश से बाहर होने के कारण उन्हें कई मामलों पर ध्यान देना था। इससे पहले दिन में कोलकाता में उन्होंने कहा था कि वह रविवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

No comments:

Post a Comment