Sunday 8 July 2012

किंगफिशर की मुंबई और गोवा की जमीनें बिकेंगी............

मुंबई।। किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों ने गुरुवार को कंपनी की मुंबई और गोवा की 120 करोड़ रुपये की दो परिसंपत्तियां बेचने का संकेत दिया है। इसके लिए 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने एचडीएफसी सिक्युरिटीज को इन दो परिसंपत्तियों के मूल्यांकन का जिम्मा सौंपा है। इन बैंकों का किंगफिशर पर 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। हालांकि किंगफिशर ने विला की नीलामी की खबरों का खंडन किया है। किंगफिशर के मुताबिक बैंकों ने उनकी एयरलाइंस को ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है।

किंगफिशर जनवरी से कर्ज की किस्तें नहीं चुका पा रही है। उसने कुछ महीने पहले ही मुंबई के 'किंगफिशर हाउस' और गोवा के 'विला' को कर्ज देने वाले बैंकों को बेचने की पेशकश की थी। बैंकरों के मुताबिक, किंगफिशर के अंधेरी स्थिति किंगफिशर हाउस की बाजार कीमत 90 करोड़ रुपये और गोवा के विला की कीमत 30 करोड़ रुपये है।

किंगफिशर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कर्मचारियों के हमारे नए दफ्तर द क्यूब (मुंबई) में चले जाने के कारण मुंबई का किंगफिशर हाउस खाली है। उसी समय अपने समझौते के मुताबिक हमने अपनी इस परिसंपत्ति को बेचने का प्रस्ताव किया था।

गुरुवार की बैठक में हमने ही इस मामले को उठाया। किंगफिशर ने दावा किया कि बैठक पहले से तय थी और इसमें हमें बैंकों को जानकारी देनी थी। इसमें सुधार प्रक्रिया शुरू करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। बैंकों ने नवंबर 2010 में कंपनी के कर्ज का पुनर्गठन किया था।

No comments:

Post a Comment